वाच्य किसे कहते हैं? Hindi grammar, वाच्य के भेद Vachya examples, Question Answers, MCQ Questions. वाच्य का अर्थ है बोलने का विषय। क्रिया के जिस रूप से यह ज्ञात हो कि वाक्य में क्रिया द्वारा किए गए व्यापार का विषय कर्ता, कर्म अथवा भाव में से कौन है, उसे वाच्य कहते हैं। #hindigrammar #hindivyakaran वाच्य के भेद, वाच्य के उदहारण वाच्य के मुख्य तीन भेद हैं -
कर्तृवाच्य कर्मवाच्य भाववाच्य वाच्य-परिवर्तन
एक वाच्य से दूसरे वाच्य में बदलने को वाच्य-परिवर्तन कहते हैं। वाच्य-परिवर्तन निम्न प्रकार से होता है।
कर्तृवाच्य से कर्मवाच्य बनाना कर्मवाच्य से कर्तृवाच्य में बनाना कर्तृवाच्य से भाववाच्य बनाना